कार्यक्षेत्र
उर्दू निदेशालय को निम्नलिखित कार्य सौंपे गए हैं:-
- उर्दू में अर्जि़यों और आवेदन-पत्रो की प्राप्ति और उर्दू में उनका उत्तर।
- उर्दू में लिखित दस्तावेजो को निबंधन कार्यालय द्वारा स्वीकार किया जाना।।
- सरकारी नियमों, विनियमों और अधिसूचनाओं का उर्दू में भी प्रकाशन।
- सार्वजनिक महत्त्व के सरकारी आदेशों और परिपत्रों का उर्दू में जारी किया जाना।
- सरकारी विज्ञापनो का उर्दू में भी प्रकाशन।
- ज़िला गज़ट के उर्दू रूपान्तर का भी प्रकाशन।
- संकेत-पट्टों का उर्दू में भी प्रदर्शन।